इन 8 तरीकों से बढ़ाएं नजदीकियां, Virat-Anushka जैसा स्ट्रांग होगा रिस्ता
Source:
जी हां, जब आप छोटी-छोटी चीजों के लिए अपने पार्टनर को खुश करते हैं उन्हें सरप्राइज देते हैं, तो वह बहुत खुश होते हैं। आप उनके मनपसंद का खाना बना सकते हैं या उन्हें कोई गिफ्ट भी दें।
Source:
अगर आप रिश्ते में दूरियों को कम करना चाहते और अपने प्यार और सम्मान को बढ़ाना चाहते हैं, तो एक दूसरे की केयर करें। काम में हाथ बटाएं, सजेशन लें, बात करें उनकी बात भी सुनें
Source:
चाहे विराट हो या अनुष्का दोनों खुलकर अपने दिल की बात कहते हैं। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर से खुल के दिल की बात करें और अपने इमोशंस एक्सप्रेस करें।
Source:
कई बार परिवार के साथ बंधे होने के कारण हस्बैंड वाइफ में दूरियां आ जाती है। ऐसे में आप बीच-बीच में खुद के लिए समय निकालें। आप कुछ नहीं तो कॉफी डेट पर चले जाएं।
Source:
शादी अंडरस्टैंडिंग से आगे चलती है। ऐसे में कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है जहां पर वाइफ को ही नहीं हस्बैंड को भी और दोनों को आपसी समझ से चुप रहना चाहिए।
Source:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अनुष्का ने विराट के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया और विराट ने भी उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम बताया। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर की तारीफ करें।
Source:
ताली एक हाथ से नहीं बजती है। आपको दोनों तरफ से पूरी शिद्दत के साथ रिलेशन निभाना पड़ेगा, चाहे वह पार्टनर के साथ हो या उनके परिवार के साथ हो।
Source:
Thanks For Reading!
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए रोजाना खाएं यह 1 सस्ता फल
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/यूरिक-एसिड-को-कंट्रोल-करने-के-लिए-रोजाना-खाएं-यह-1-सस्ता-फल/1267